डूबे दो बालकों में से एक का शव बरामद

Body of one of the two drowned boys recovered
डूबे दो बालकों में से एक का शव बरामद
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम, रेस्क्यू आपरेशन में आई तेजी

बलिया. सुल्तानपुर दियारे में गुरुवार को सरयू नदी में दो बच्चों के डूबने की घटना के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. शुक्रवार को सुबह जिलाधिकारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी जानकारी ली. उन्होंने तत्काल टीम बढ़ाकर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए.
एनडीआरएफ टीम के कमांडर ने बताया कि डूब चुके दो बच्चों में एक का शव मिल गया है.
बहुत जल्द दूसरे बच्चे को भी मिल जाने की उम्मीद जताई. जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि परिजनों को हरसंभव मदद की कार्यवाही की जाए.

बाढ़ प्रभावित लोगों की होगी हरसंभव मदद
जिलाधिकारी सुल्तानपुर दियारा में सरयू नदी से हो रहे कटान का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने वहां के ग्राम प्रधान से पिछले साल की बाढ़ और इस साल की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली. ग्राम प्रधान ने बताया कि हर साल लगभग एक किलोमीटर का क्षेत्र बाढ़ में समा जाता है और बाढ़ का पानी पास बने बांध तक पहुंच जाता है. जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को बाढ़ के दौरान शासन स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close