“माटीकलां टूल-किट्स वितरण रोजगार योजना” के लिए 05 अगस्त तक करे, ऑनलाइन आवेदन

Apply online for "Matikala Tool-Kits Distribution Employment Scheme" by August 05

“माटीकलां टूल-किट्स वितरण रोजगार योजना” के लिए 05 अगस्त तक करे, ऑनलाइन आवेदन

 

बलिया. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया है कि उ०प्र०माटीकलां बोर्ड द्वारा संचालित “माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत “माटीकलां टूल-किट्स वितरण रोजगार योजना’ हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 30 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. माटीकलां से जुड़े हुए कुम्हार जाति के व्यक्तियों को माटीकलां से सम्बन्धित परम्परागत/प्रशिक्षित कारीगरो को माटीकलां/माटी शिल्प कला के पावर चालित चाक (पाटरी व्हील) का निःशुल्क वितरण किया जाना है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

योजना के अन्तर्गत उद्यम संचालित करने के लिए टूल किट्स प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो वे अपना आवेदन पत्र www.upkvib.gov.in पर ऑनलाईन कर सकते है.

आनलाईन करने की अन्तिम तिथि 05 अगस्त तक निर्धारित किया गया है. ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्र के सापेक्ष निर्धारित लक्ष्य 30 पात्र अभ्यर्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित चयन कमेटी के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा, तदोपरान्त चयनित लाभार्थियो को उ0प्र0 माटीकलां बोर्ड मुख्यालय लखनऊ से चाक (पाटरी व्हील) प्राप्त होने पर नियमानुसार निःशुल्क वितरित किया जायेगा. योजना के विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कार्यदिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कार्यालय रामपुर उदयभान से सम्पर्क किया जा सकता है.

‌बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट