डांस दीवाने सीजन 2 के विनर विशाल सोनेकार ने बिहार के बच्चों की सिखाये डांस के गुर

Dance Deewane Season 2 winner Vishal Sonekar teaches dance to the children of Bihar
डांस दीवाने सीजन 2 के विनर विशाल सोनेकार ने बिहार के बच्चों की सिखाये डांस के गुर

 

पटना के चर्चित रॉक एंड रोल आर्ट एंड क्राफ्ट स्कूल के द्वारा एक दिवसीय डांस वर्कशॉप का किया गया आयोजन

पटना. इसे रिद्धि सिद्धि इंटरटेनमेंट के द्वारा पूरे इंडिया के विभिन्न अलग-अलग शहरों में आयोजन किया जा रहा है, जिसकी एक कड़ी पटना के रॉक एंड रोल में आयोजित किया गया.

इस वर्कशॉप में बिहार भर से लगभग 150 डांस प्रेमियों ने भाग लिया. ज्यादातर पटना के अलावा गया मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी दरभंगा, भागलपुर एवं झारखंड से काफी कलाकार शामिल हुए. डांस वर्कशॉप में डांस दीवाने सीजन 2 के विनर विशाल सोनेकार के द्वारा हिपहॉप एवं बॉलीवुड के मिश्रण को काफी बेहतरीन तरीके से सिखाया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस वर्कशॉप में डेढ़ सौ से ऊपर कलाकार शामिल हुए, गजब का माहौल, सीखने के प्रति कलाकारों का जुनून सर चढ़कर बोल रहा था, डांस वर्कशॉप के बाद मौका था डांस कंपटीशन का, जिसमें कलाकार खुद एक दूसरे से ऊपर दिखाने एवं जितने का के इरादे से अपनी प्रस्तुति दे रहे थे.

आयोजित कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कलर्स चैनल के रियल्टी शो डांस दीवाने सीजन 02 के विनर विशाल सोनेकार ने अपने संबोधन में कहा पटना बेहतरीन जगह है. यहाँ के बच्चे काफी टैलेन्ट हैं ईन शार्ट बिहार टैलेन्ट का माइन्स है जरूरत है तो बस थोड़ी गाइडलाइन की. मैं बार बार यहाँ आना चाहूंगा यहाँ आकर मुझे अपना सा लग रहा है.यहाँ के लोग काफी मिलनसार हैं.

इस कार्यक्रम का शुभारंभ लोक गायक सत्येंद्र कुमार संगीत,  बीजेपी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार सिंह, विचित्रा के डायरेक्टर महेश्वर दयाल एवं रवि मिश्रा कलाकार एवं रॉक एंड रोल के डायरेक्टर ऋषि कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया,सभी ने अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर विशाल सोनेकार को सम्मानित किया.

सर्वेश कश्यप की रिपोर्ट