डीएम-एसपी ने राजकीय बालिका गृह का किया औचक निरीक्षण

DM-SP did surprise inspection of Government Girls Home
डीएम-एसपी ने राजकीय बालिका गृह का किया औचक निरीक्षण
साफ सफाई को लेकर जताई नाराजगी

बलिया. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को राजकीय बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद सभी बालिकाओं से बातचीत कर उनका हाल जाना.

जिलाधिकारी ने वहां के अधीक्षक को निर्देश दिया कि राजकीय बालिका गृह में सरकार की ओर से जो व्यवस्था अनुमन्य है, उसको अच्छे ढ़ंग से सभी बालिकाओं तक पहुंचाना सुनिश्चित कराएं. इसमें अगर लापरवाही या किसी प्रकार की अनियमितता संज्ञान में आई तो अधीक्षक के साथ प्रोबेशन अधिकारी को भी गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.

जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका की जांच की, उसके बाद बालिका गृह के किचन में गये.वहां बालिकाओं को दिये जाने वाले भोजन आदि की जानकारी ली.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

साफ सफाई पर असंतोष जाहिर करते हुए अधीक्षक को हमेशा साफ सफाई रखने की चेतावनी दी. उन्होंने बालिकाओं को दी जाने वाली हर सुविधाओं जैसे भोजन पानी, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी ली और बालिकाओं से बातचीत कर में सत्यापन किया. निरीक्षण के दौरान समरसेबल खराब स्थिति में होने पर तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द भी साथ थे.