जिलाधिकारी ने की महिला कल्याण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने की महिला कल्याण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

बलिया. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. 69 जिसमें कुल 5 बिन्दुओं क्रमशः जिला बाल संरक्षण इकाई, उ०प्र० रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं वन स्टाप सेन्टर की गहन समीक्षा की गई. उक्त योजनाओं का ससमय एवं त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा इन सभी योजनाओं का लाभ महिलाओं और बच्चियों को दिया जाए.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र, सेन्टर मैनेजर, वन स्टाप सेन्टर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम, महिला शक्ति केन्द्र की टीम, वन स्टाप सेन्टर की टीम उपस्थित रही.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट