नाव दुर्घटना रोकने को लेकर सांसद ने उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

MP holds meeting with higher officials to prevent boat accident

नाव दुर्घटना रोकने को लेकर सांसद ने उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

बलिया. माल्देपुर नाव दुर्घटना के पश्चात सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को बैठक की. बैठक में उत्तर प्रदेश नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई .
बैठक में निर्णय लिया गया कि जो गाइडलाइन प्रशासन की तरफ से जारी की गई है उसका पालन किया जाए. सभी तहसीलों में तहसीलदार घटना को रोकने के लिए नोडल अधिकारी होंगे तथा प्रत्येक घाट पर एक केयर टेकर नियुक्त किया जाए. साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा दो सिपाही नियुक्त किए जाएं जो नाव में बैठने वालों की संख्या नियंत्रित करेंगे तथा लाइफ जैकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसके अतिरिक्त जनपद में भी एसपीआरएफ की टीम गठित करने के संबंध में शासन से पत्राचार करने के विषय पर निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा भी मौजूद रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट