श्रम से ही समृद्धि आती है- विरेंद्र सिंह मस्त

श्रम से ही समृद्धि आती है- विरेंद्र सिंह मस्त
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

श्रम से ही समृद्धि आती है- विरेंद्र सिंह मस्त
नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित जिला युवा उत्सव में बोले बलिया सांसद

बलिया. नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में युवा उत्सव का आयोजन श्री जय प्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान जेपी नगर में सम्पन्न हुआ.


कार्यक्रम का उद्घाटन बलिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा अमृतकाल के पंच प्रण की 2047 के भारत की संकल्पना थीम पर विस्तार से चर्चा की गई.
युवाओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि युवाओं के अंदर असीमित ऊर्जा होती है, युवाओं को अपनी ऊर्जा का प्रयोग राष्ट्र के नवनिर्माण में लगाने की आवश्यकता है. बतलाया कि श्रम से ही समृद्धि आती है.
विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश साहू ने कहा कि हमें गौरवशाली विरासत प्राप्त हुई है जिसकी रक्षा के लिए विशेष तौर से युवाओं को आगे आना होगा.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुरली छपरा ब्लॉक के प्रमुख कन्हैया सिंह ने कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना करने वाला व्यक्ति आगे बढ़ता है.

विषय प्रवेश जिला युवा अधिकारी रविंद्र मोहन ने कराया. स्वागत अशोक सिंह ने किया.

विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
आयुष्मान भारत, जिला उद्योग केंद्र, खादी ग्रामोद्योग, महिला बाल विकास आदि विभागों का स्टाल भी लगाया गया था.

इनसेट

मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया डॉ जयंत कुमार के निर्देशन के क्रम में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं आयुष्मान भारत योजना बलिया द्वारा प्रदर्शनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क जांच व दवा का वितरण एवं युवतियों व छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.
इस अवसर पर इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं आयुष्मान भारत योजना बलिया से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विजय यादव, डॉ पंकज ओझा(चिकित्साधिकारी बेलहरी), अनुपम सिंह (जिला शिकायत प्रबंधक आयुष्मान भारत), रविशंकर तिवारी (डी पी ए) निर्मला सिंह (उपचारिका), अजित, राजीव कुमार (फार्मासिस्ट), शिव कुमार (सी.एच.ओ), राजकुमार सिंह,
इफ्तिखार खान , हिमांशु कुमार, शलभ उपाध्याय (परियोजना अधिकारी नमामि गंगे), राजू यादव, रोहित , ओमकार , गुप्तेश्वर वर्धन आदि लोग मौजूद रहे.
संचालन नितेश पाठक व आभार नवीन कुमार सिंह ने प्रकट किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट