11 मार्च को होगा वृहद रोजगार मेले का आयोजन

job
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. शासन के निर्देर्शानुसार- जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया, राजकीय आई०टी०आई० बलिया, कौशल विकास मिशन बलिया के संयुक्त तत्वाधान में 11.03.2023 को सत्यवती चिल्ड्रेन स्कूल, चौकिया मोड, बेल्थरा रोड के सामने खाली स्थान, के प्रांगण में, में बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है.

इस रोजगार मेला विभिन्न क्षेत्रों की टेक्निकल तथा नान टेक्निकल क्षेत्र की जैसे सुजुकी मोटर प्रा०लि०, लाबा इण्टरनेशनल प्रा०लि० डिक्सन इण्डिया लि०, हैलडेक्स इण्डिया प्रा०लि०, मुंजल सेवा प्रा०लि० जय भारत मारूति लि० रेमसन्स इण्डस्ट्रीज लि0, कैपरो इंजीनियेरंग, मिन्डा इण्डस्ट्रीज लि0, एसिन आटोमोटीव प्रा०लि०, जीगा कारपोलस, लार्सन एण्ड टर्बो एल०एन०टी०, जी फोर एस सिक्योरिटी, रोहित हाइब्रीडस सीडस, क्रेडिट एक्सिर ग्रामीण, नवभारत फर्टिलाइजर्स, महामाया विकास गारमेंन्ट सहित लगभग 25 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है. इन कम्पनियों द्वारा लगभग 3500 पदो पर भर्ती किया जायेगा .

इच्छुक वेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 है तथा 8वीं 10वीं 12वीं स्नातक आई0टी0आई0 डिप्लोमा पास हैं, अपना समस्त वायोडाटा के साथ रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकते हैं. यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट