बलिया. जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के यशोदा देवी बालिका देवी इंटर कॉलेज दुबे छपरा में बुधवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा में अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई पकड़ा गया.
एसडीएम बैरिया व सीओ की संयुक्त चेकिंग में यह मामला प्रकाश में आया. बैरिया के उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने बताया कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा के समय चेकिंग के दौरान अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देते समय एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार पाठक ने उक्त फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ तहरीर दी है और बैरिया थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट