अज्ञात कारणों से लगी आग सात मोटरसाइकिलें ख़ाक

रेवती, बलिया. स्थानीय नगर में वार्ड नं 2 के रेवती बैरिया मुख्य मार्ग पर स्थित एक आटो पार्ट्स एवं सर्विस सेंटर के वर्कशॉप में बुधवार की रात अज्ञात कारण से लगी आग में मरम्मत कर रखी गयी सात मोटर साइकिलें जल कर नष्ट हो गयीं. मकान मालिक के भूसा में रखा अनाज तथा दैनिक उपयोग के कई सामन भी इस आग की चपेट में आकर जल गए.

रेवती बैरिया मुख्य मार्ग पर वार्ड नं दो में बच्चा लाल चौहान के दो दुकानों में उसी वार्ड के निवासी संतोष पाल की आटो संतोष आटोपार्ट्स एण्ड सर्विस सेंटर नामक बाइकों के रिपेयरिंग की दुकान तथा दुकानों के पीछे वर्क शाप किराए पर चलता है.उसके पीछे मकान मालिक का परिवार रहता है.बुधवार की रात प्रति दिन की भांति दुकानदार संतोष अपना काम निपटाने के बाद घर चले गये. उधर मकान मालिक का परिवार सो गया था.रात लगभग साढ़े नौ बजे आटो पार्ट्स के दुकानों के पीछे स्थित वर्कशॉप में अचानक आग की लपटें निकलने लगीं.आग की लपटों से बाइकों के टायरों के फटने की आवाज से जहां मकान मालिक का परिवार जग गया वहीं आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लोगों के द्वारा अगल बगल के मकानों से टुल्लू चलवा कर पाइपों के माध्यम से तथा हैंड पाइपों के पानी से लगभग दो घंटों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.इस बीच मकान मालिक का पूरा परिवार घर के बाहर निकल आया था जबकि पांच वर्षीय सोया हुआ आयुष पुत्र ऋषि चौहान तथा सात बकरियां घर में ही छूट गईं थीं.किसी प्रकार इन्हें निकाल कर बाहर लाया गया. इस बीच मरम्मत के बाद रखी गई सात बाइकों,दो झोपड़ियों सहित एक स्टैंड फैन,पांच कुर्सियां तथा भूसा के साथ तीन कुंतल गेहूं, कपड़े,बिछौने आदि जल कर नष्ट हो गये.
रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु की रिपोर्ट