जे एन सी यू में चार दिवसीय दीक्षोत्सव में लोक नृत्य एवं चित्रकला का हुआ आयोजन

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी सभागार में हुआ कार्यक्रम

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में चल रहे चार दिवसीय दीक्षोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन लोक नृत्य एवं चित्रकला का आयोजन कुलपति प्रो० कल्पलता पाण्डेय के संरक्षण में आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी भवन में आयोजित हुआ .
शैक्षणिक निदेशक डाक्टर पुष्पा मिश्रा ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त सर्वांगीण विकास में सहायक होता है . उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रतियोगिताओ में आत्मविश्वास के साथ अवश्य भागीदारी करनी चाहिए.


कार्यक्रम के प्रथम सत्र में लोकनृत्य का आयोजन किया गया जिसमें अंजलि सिंह, राधा गुप्ता आदि ने मनमोहक प्रस्तुति की .
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘हरित ऊर्जा’ रहा जिसमे सत्यम कुमार, कुमारी अर्चना, तथा स्नेहा गुप्ता आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया .
प्रतियोगिता का संयोजन डॉ संध्या तथा डाक्टर सौम्या तिवारी ने किया . डाक्टर छबीलाल, डाक्टर प्रज्ञा बौद्ध तथा डॉक्टर अनुराधा राय ने निर्णायक की भूमिका निभाई. इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका सिंह, डॉक्टर अजय चौबे, डॉक्टर विनीत सिंह सहित अन्य प्राध्यापकगण एवम् छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर स्मिता त्रिपाठी ने किया .

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसके अलावा समाज कार्य विभाग और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेसिक अकाउंटिंग कोर्स के तहत ग्रामीण महिलाओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन कम्प्यूटर विभाग के हर्ष त्रिपाठी ने कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ एम एस वर्ड ऐप तथा फोटो लगाना , एडिटिंग करना, प्रिंट आदि के बारे में विस्तार से बताया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट