गायत्री शक्तिपीठ पर सिटी मजिस्ट्रेट ने किया दीपदान यज्ञ का शुभारंभ

गायत्री शक्तिपीठ पर सिटी मजिस्ट्रेट ने किया दीपदान यज्ञ का शुभारंभ
शक्तिपीठ प्रमुख बोले 24 हजार से अधिक किए गए दीपदान

बलिया. महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर मंगलवार की शाम शहर के 25 वार्डों व 17 ब्लाकों के गायत्री परिजनों के साथ ही सीटी मजिस्ट्रेट डा. सुरेश कुमार ने व्यास पीठ पर स्थित मां गायत्री के चित्र पंचोपचार पूजन करने के बाद दीप प्रज्वलित कर भव्य दीपयज्ञ का शुभारंभ किया. शक्तिपीठ प्रमुख विजेन्द्र नाथ चौबे ने बताया कि 24 हजार से अधिक दीप प्रज्वलित कर यज्ञ किया गया. देवी -देवताओं के निमित्त किया गया. दीप यज्ञ के दौरान अद्भुत व अलौकिक दृश्य देख कर श्रद्धालुगण भाव बिभोर हो गये .माने धरती पर स्वर्ग की अनुभूति हो रही थी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा दीप प्रज्वलित कराया. एक साथ हजारों दीप प्रज्वलित हुआ तो गायत्री शक्तिपीठ ऊपर से नीचे तक जगमगा उठा. इस दौरान भारत माता,शिव पार्वती का स्वरूप के मनमोहक झांकियां के साथ युवक-युवतीयों ने मशाल जलाकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. डमरु, ढोल, त्रिशूल,शंख आदि बच्चों ने झांकियां निकाला. श्रद्धालुओं ने दीप यज्ञ में बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर पुण्य लाभ अर्जित किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट