Ballia News: रोजगार मेले में 2000 सिक्योरिटी गार्डों की होगी भर्ती

security guards

बलिया. जिले में 5 से 13 जनवरी के बीच कई विकास खंडों पर रोजगार मेला और काउंसलिंग कैंप आयोजित किये जा रहे हैं. रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष तक की उम्र के दसवीं पास युवक और सेना के रिटायर्ड जवान भी हिस्सा ले सकते हैं.

मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के मुताबिक, ये रोजगार मेले चिलकहर में 5 जनवरी को, मनियर में 6 जनवरी को, बांसडीह में 7 जनवरी को, रसड़ा में 9 जनवरी को, पंदह में 10 जनवरी को, गड़वार में 11 जनवरी को, हनुमानगंज में 12 जनवरी को और सोहावं में 13 जनवरी को लगाए जाएंगे.

मेले में कॅरियर काउंसलिंग की सुविधा भी होगी. जानकारी के मुताबिक, मेले में सिक्योरिटी क्षेत्र की जी0फोर0एस0 सिक्योर सॉल्यूशन सहित अन्य कंपनियां भी हिस्सा लेने वाली हैं. रोजगार मेले में साक्षात्कार के बाद 12 दिन की ट्रेनिंग गाजियाबाद में होगी. ट्रेनिंग समाप्त होते ही कंपनियों में नौकरी मिल जाएगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

ड्यूटी टाइम 8 घंटे का होगा, जबकि वेतन 10500 से 15000 रुपये तक बताया गया है. प्रस्तावित रोजगार मेले का समय 10:30 से 4:00 बजे शाम तक है.