टाउन इंटर कॉलेज में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत हुआ जिला सम्मेलन

गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए युवाओं को दिलाई गई शपथ
टाउन इंटर कॉलेज में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत हुआ जिला सम्मेलन

बलिया. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना अन्तर्गत जिला सम्मेलन का आयोजन टाउन इंटर कालेज के सभागार में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू तथा मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविंद्र नाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया.
उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि गंगा का स्थान हर भारतीय के दिल में खास है. अद्वितीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखने वाली गंगा देश की सबसे पवित्र नदी है.
लेकिन वर्तमान परिवेश में जिस तरीके से मां गंगा दूषित हो रही है यह चिंता का विषय है.

उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए टाउन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र मिश्र ने कहा कि मोक्षदायिनी मां गंगा हिमालय से निकली केवल एक सामान्य जलधारा नहीं, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक वैभव, श्रद्धा एवं आस्था की प्रतीक मानी जाती हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी रविंद्र मोहन ने कहा कि गंगा की स्वच्छता निरंतरता का विषय है. इसके लिए सर्व समाज के साथ-साथ युवाओं को विशेष तौर से आगे आना होगा.
रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग आगे आये और गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाये, ग्रामीण स्तर पर जन- जागरुकता अभियान चलाया जाय तभी एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेड क्रास सोसायटी के डॉ अरुण श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित युवतियों के बीच हाइजीन कीट एवं युवाओं को टी शर्ट का वितरण किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. फूल बदन सिंह, संजय त्रिपाठी, डॉ. रवि राय ,डॉक्टर इफ्तिखार खान व कमलेश पांडे, जिला महा मंत्री प्रदीप सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह राहुल यादव आदि लोग रहे.

कार्यक्रम का आभार नवीन सिंह तथा नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया.
अंत में उपस्थित युवाओं को गंगा नदी को स्वच्छ रखने हेतु शपथ दिलाई गई.
इस मौके पर प्रमुख रूप से गुप्तेश्वर प्रजापति, हिमांशु और समस्त विकास खंड के रास्ट्रीय स्वयंसेवक उपस्थित रहे. संचालन जिला प्रशिक्षक अभिषेक राय ने किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट