Front Page: न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग

नमस्कार! बलिया लाइव Front Page में आप सभी का स्वागत है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरों के लिए जब भी मौका मिले ballialive.in विजिट करें.

BREAKING NEWS

  • बलिया के लोगों को बाढ़ की विभीषिका से जल्द मिलेगी मुक्ति
  • मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से करीब सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मिली मंजूरी
  • पर्यटन को बढ़ावा देने को माल्देपुर में बनेगा ‘डाल्फिन व्यू प्वाइंट
  • श्रीरामपुर घाट पर होगा पक्का निर्माण [पूरी खबर यहां पढ़ें]

CRIME DIARY

NEWS SHORTS

  • एनपीओपी योजना के अंतर्गत किसानों को किया गया प्रशिक्षित 

बलिया. 07 दिसम्बर 2022 को कृषि भवन के सभागार में एनपीओपी योजनान्तर्गत उoप्रo जैव प्रमाणीकरण संस्था, उoप्रo द्वारा नामित निरीक्षक अमित पाण्डेय द्वारा जनपद बलिया के कृषकों को जैविक खेती के सम्बन्ध में कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया है. जिससे जनपद के जैविक खेती करने वाले कृषकों को पंजीकृत कर प्रमाण पत्र दिलाया जा सके. इससे कृषक बन्धु अपने जैविक उत्पाद को देश- विदेश में लाभकारी मूल्य पर विक्रय कर अधिकतम आय प्राप्त कर सकेगे. साथ ही जैविक उत्पाद को सेवन करने वाले उपभोक्ता स्वास्थ्यकर जीवन का लाभ प्राप्त कर सकते है.

उक्त के क्रम में जनपद के सभी कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि यदि जैविक खेती कर रहे है तो अपने उत्पाद को विक्रय हेतु एनपीओपी योजनान्तर्गत उ0प्र0 जैव प्रमाणीकरण संस्था, उ०प्र० से पंजीकृत होने के लिए अमित पाण्डेय के मोबाईल नं0- 7985272416 व अधोहस्ताक्षरी के मो नं०- 9919253441 से सम्पर्क कर सकते है. यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी ने दी है.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • जिलाधिकारी ने की सुरहा ताल की तैयारियों की समीक्षा
    10, 11 और 12 दिसंबर को होगा त्रिदिवसीय महोत्सव
    सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होंगी अनेक प्रतियोगिताएं

बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अपने आवास पर स्थित सभागार में सुरहा ताल पक्षी महोत्सव 2022 की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव दस, ग्यारह और बारह दिसंबर 2022 तक चलेगा. उन्होंने डीएफओ वी0के0 आनंद को निर्देश दिया कि अभी से सारी तैयारियां पूरी कर ली जाय. जिलाधिकारी 8 दिसंबर 2022 को दोपहर एक बजे जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पक्षी महोत्सव के लोगो का अनावरण करेंगी.

प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र उसी समय उपलब्ध करा देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेले में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था हो, इसके लिए सफाई कर्मचारियों को लगाया जाए. साथ ही उन्होंने जनता से आह्वान किया कि मेला को स्वस्थ बनाए रखने में अपना सहयोग दें और कूड़ा करकट कूड़ेदान में ही डालें.
बलिया से के के पाठक की रिपोर्ट

  • बलिया में सुरहा ताल पक्षी महोत्सव-2022 की तैयारियां जोरों पर  [पूरी खबर यहां पढ़ें]
  • सुरहा ताल को विश्व स्तर पर पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास [पूरी खबर यहां पढ़ें]
  • बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
  • शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय की 76वी़ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
Click Here To Open/Close