सहतवार से दो खबरें – कोरोना टीकाकरण मेगा कैंप का आयोजन, मद्धेशिया समाज की बैठक

सहतवार, बलिया . नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नंबर 14 में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु विश्व मानवाधिकार के जिला प्रभारी धर्मात्मा सिंह के सहयोग से रेवती सीएचसी एवं सहतवार पीएचसी टीम के द्वारा व्यापक स्तर पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया.

इसमें 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया . रुक-रुक कर बरसात होने के वावजूद भी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुँच रहे थे. धर्मात्मा सिंह ने कहा कि आप सबसे नम्र निवेदन है कि आप सभी कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं साथ ही साथ अपने पास पड़ोस , दोस्त मित्र ,एवं रिश्तेदारों सहित शुभचिंतकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें . जिससे कि हम सभी देशवासियों को इस जटिल हो चुकी बीमारी पर हमेशा हमेशा के लिए काबू पाया जा सके . साथ ही सभी सम्मानितजनों को कैंप में आने से पहले आधार कार्ड की छायाप्रति पर मोबाइल नंबर एवं 4 डिजिट का सीक्रेट कोड रजिस्ट्रेशन कराकर लिखना अनिवार्य है.

समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए हुई मद्धेशिया समाज की बैठक


सहतवार. स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 में मद्धेशिया समाज के नगर अध्यक्ष प्रेम बिहारी मद्धेशिया के आवास पर मद्धेशिया समाज की कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गयी. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को जागरूक करना एवं संत शिरोमणि गणिनाथ मंदिर निर्माण हेतु सभी लोगों ने अपना अपना विचार रखा .


इस मौके पर अध्यक्ष द्वारा संगठन की मजबूत करने हेतु नगर के युवा कमेटी का गठन किया. जिसमें नगर युवा अध्यक्ष -दिलीप गुप्ता, महामंत्री- सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष- अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष- आशीष गुप्ता को चुना गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने बताया कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे चुना गया है उस पर मैं सत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा और अपने युवा समाज को संगठित व जागरूक करने का प्रयास करूंगा तथा समाज से शोषित पीड़ित प्रताड़ित लोगों का हर तरह से सहयोग व मदद करूंगा तथा उनकी आवाज उच्च अधिकारियों से लेकर सीएम तक पहुंचाने वह न्याय दिलाने का काम करूंगा .

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.


बैठक मे नारायण, संजय गुप्ता ,बन्टी गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शंभू प्रसाद, ज्ञान गुप्ता, अनिल गुप्ता ,रामप्रसाद, सुनील, अशोक, आशीष, सुनील आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रेम बिहारी एवं संचालन आदित्य गुप्ता ने किया.

Click Here To Open/Close