समाजवादी पार्टी ने कहा भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान, आपदा फसल बीमा के तहत मदद दे सरकार

बलिया. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि बलिया जनपद में भारी बारिश से जन-धन की व्यापक क्षति हुई है. हजारों एकड़ क्षेत्र जलमग्न हो गया है जिसमें किसानों की खड़ी फसल डूब गई है. धान, मक्का, उड़द, बाजरा व सब्जियों आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

 

समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा किसानों की उपेक्षा और पूंजीपति घरानों का पोषण करती आई है. किसानों के मौजूदा नुकसान पर भाजपा सरकार किसानों की पीड़ा और नागरिकों की व्यथा से संवेदनहीन बनी हुई है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों के लिए जो वायदे किए उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया है. किसान को राहत देने में भाजपा को कोई रूचि नहीं है. पेट्रोल-डीजल, बिजली, खाद बीज, कीटनाशक इन सबके दाम आसमान छू रहे हैं. इन सब परेशानियों से जूझ रहे किसान पर अब अतिवृष्टि की मार पड़ी है.

 

सपा प्रवक्ता ने कहा कि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में राहत की दिशा में सरकार द्वारा कोई कदम न उठाना चिंता का विषय है. किसान के मवेशी भी इस संकट में फंसे हैं. बरसात के साथ बीमारियों के दौर भी शुरू हो गया है. वर्षा से जलमग्न इलाकों में पानी निकालने का भी प्रबन्ध नहीं हो पा रहा है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

भाजपा सरकार ने यदि बरसात से पहले ही इस पर ध्यान दिया होता तो जनता परेशानी में नहीं पड़ती. किसान की फसल का नुकसान नहीं होता. अपनी अकर्मण्यता के बाद अब  सरकार को तुरन्त राहत कार्य शुरू करना चाहिए. जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है उनको आपदा फसल बीमा के अन्तर्गत मदद दी जानी चाहिए.

कान्हजी ने कहा कि नगर क्षेत्र की हालत भी बद से बदतर है.अधिसंख्य कालोनियों एवं सड़कों पर जल भराव हो गया है जिससे कालोनियों के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. तत्काल इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.