बेल्थरारोड के दो दर्जन गांवों की समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिले जिला पंचायत सदस्य

बेल्थरारोड,बलिया. बेल्थरारोड क्षेत्र के तमाम गांवों में जलजमाव की समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य दिनेश कुमार यादव ‘फौजी’  ने गुरुवार को बेल्थरारोड एसडीएम सर्वेश यादव से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र के लगभग 2 दर्जनों ग्राम सभाओं में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों के बारे में एसडीएम सर्वेश कुमार यादव को बताया और तुरंत निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया.

जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम सभा दोथ,भिन्ड कुन्ड, गौरी ताल घोसा, पडरी सोनाडीह, अतरौल, इन्दौली, जमीन बुद्धिपुर, चन्दायरबलीपुर, बहोरवा खुर्द, शाहकुन्डैल, बासपार बहोरवा, मुबारकपुर, तुर्तीपार (अटवा) तिरनई खुर्द(लाल गंज) आदि गांवों की समस्या उठाई।

फौजी ने 5 प्रमुख मांगें रखीं जिसमें

(1) पानी निकासी के संबंध में व्यवस्था करना

(2) पुलिस की मौजूदगी में पानी खुलवाना ताकि कोई विवाद ना हो और पानी ग्राम सभाओं से बाहर निकल जाए

(3) बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर राहत सामग्री एवं सरकारी सुविधा एवं किसानों के हुए नुकसान के मुआवजा दिया जाए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

(4) शाहकुंडैल सड़क पर पानी लगने से सड़क टूट गयी है जिस पर उस ग्राम सभा से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि कुछ लोग गड्ढे में गिर कर भी चोटिल हो जा रहे हैं। उसे जल्द से जल्द मरम्मत करायी जाए

(5) मोहरोडीह परती और मुबारकपुर में लोगों के लिए नाव चलायी जाए जिससे लोगों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो

उप जिला अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)