SDM दफ्तर के सामने धरना देकर पर्वतपुर रेगुलेटर खुलवाया

बांसडीह: जयनगर पर्वतपुर रेगुलेटर खुलवाने को लेकर इलाके के लोगों ने SDM के तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया. इसके बाद SDM को एक पत्रक भी सौंपा गया.

बता दें कि घाघरा में बाढ़ आने से पर्वतपुर रेगुलेटर बन्द हो गया था. वहीं लगातार भारी बारिश के कारण क्षेत्र के मझवां, गोड़धप्पा, बिजलीपुर, व्यासपुर पकड़िया ताल, बिजयीपुर आदि गांवों में जलजमाव हो गया है. पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है.

घाघरा नदी में बाढ़ से हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है. बाढ़ और वर्षा के कारण रेगुलेटर सिंचाई विभाग ने बन्द कर दिया था. दह ताल में पानी बढ़ने से पानी निकल नहीं पा रहा था. इस बाबत ग्रामीणों ने SDM अन्नपूर्णा गर्ग के समक्ष पर्वतपुर रेगुलेटर खुलवाने के लिये धरना-प्रदर्शन किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उस समय SDM तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम में मौजूद थी. उसी समय ग्रामीणों ने पत्रक सौंप कर अपनी मांग रख कर धरने पर बैठ गए. तहसील समाधान दिवस के बाद SDM अन्नपूर्णा गर्ग ने खुद पर्वतपुर जाकर सिंचाई विभाग के कर्मियों से फाटक खुलवाया.

पत्रक और धरना देने वालों में ध्रुव कुमार तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, शिवनाथ तिवारी, रघुबर चौहान, प्रेम चौहान, गौतम वर्मा, भूलन वर्मा, श्यामबिहारी गोंड़, जेपी तिवारी, लालबाबू तिवारी आदि शामिल थे.