कटान में डूबे स्कूलों के विद्यार्थी परेशान

hindi diwas ballia courts celebration

बैरिया: गंगा व घाघरा के कटान में डूबे एक दर्जन विद्यालयों के भवन दोबारा नयी जगहों पर नहीं बनने से विद्यार्थी भटक रहे हैं. वहीं इन विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों से संबद्ध कर बेसिक शिक्षा विभाग चुप बैठ गयी है.
नदियों में डूबने वाले प्राथमिक विद्यालों में बेलहरी गंगापुर, चौबेछपरा, मुरली छपरा नवका टोला, रेवती के रामपुर पूर्वी, शिवपुर, रामपुर पश्चिमी, मांझा, बैरिया के शाहपुर गंगौली, उदईछपरा, श्रीनगर केहरपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुघर छपरा शामिल हैं. उसे दोबारा बनवाने की जगह विभाग ने उसे दूसरे विद्यालयों में अटैच कर दिया है. इससे छात्र-छात्राओं को काफी असुविधा हो रही है. वहीं गंगापुर का एक विद्यालय भवन बना भी है, तो उसका फर्श नहीं बनाया गया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.