जल्द ही बेहतर नजर आएगा स्टेडियम :खेल राज्य मंत्री

बलिया: खेल मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने कहा कि जल्द ही यहां का स्टेडियम बेहतर स्वरूप नजर आएगा. स्टेडियम तमाम सुविधाओं से लैस होगा. शनिवार को शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मेजर ध्यानचंद की जन्मशती समारोह मनाया गया.
तिवारी ने कहा कि इसके तहत फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए हेल्दी इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है. हम सबको मिलकर फिट इंडिया अभियान को जनआंदोलन बनाने की पहल करने की जरूरत है. प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे भी मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले परंपरागत खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए हर ग्राम पंचायत के खेल मैदानों को विकसित किया जाएगा। अतिक्रमण करने वाले पर एंटी भू माफिया के तहत कार्रवाई भी होगी.
हर गांव के युवक मंगल दल को सक्रिय किया जाएगा.इसके लिए 24 करोड़ का बजट मिला है. कुश्ती के अखाड़े, पुरानी व्यायामशाला आदि विकसित की जाएंगी।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को फिट रहना जरूरी है, तभी वह बेहतर तरीके से कोई भी काम कर सकता है. सुबह आधे घंटे भी पीटी, व्यायाम, टहलने आदि से स्वास्थ्य ठीक रहता है तो इससे बेहतर कुछ नहीं. तिवारी ने कहा कि जल्द ही स्टेडियम में ड्रेस कोड व्यवस्था होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन होगा और कार्ड बनेगा.
स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण पूरा होने के सवाल पर खेल मंत्री ने कहा, पिछली सरकार की घोषणा में यह था. इस पर अब तक 9 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.