लखनऊ छपरा एक्सप्रेस को लखीमपुर तक चलाने की मांग

लखीमपुर। बुधवार को लखीमपुर-लखनऊ रूट पर बड़ी लाइन की ट्रेनों का विधिवत शुभारंभ हो गया. जैसे ही रेलवे स्टेशन से पहली पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. इसी बीच जिले में दशकों से बसे पूर्वांचल के लाखों लोगों के लिए सीधी ट्रेन सेवा के रूप में छपरा एक्सप्रेस को लखीमपुर से चलाने की आवाज उठाई गई.


श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा किसान मोर्चा के संयोजक विष्णु वल्लभ राय ने इस संबंध में रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को ज्ञापन भी सौंपा. उनके साथ दर्जनों लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. बताया कि छपरा जंक्शन से शाम सात बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करती है. यह गाड़ी बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, ऐशबाग होते हुए सुबह 8:45 पर लखनऊ पहुंचती है. यह गाड़ी उसी दिन शाम को लखनऊ जंक्शन से 8:50 पर छपरा जंक्शन के लिए प्रस्थान करती है. गाड़ी संचालन प्रतिदिन होता है. लखनऊ से प्रस्थान के बीच 11 घंटे का समय मिलता है. इसी समय में छपरा जंक्शन से लखनऊ जंक्शन होते हुए सीतापुर और लखीमपुर तक चलाई जाए. इससे लखीमपुर जिले में इन जिलों के करीब तीन लाख लोग निवास करते हैं. सीधी ट्रेन सेवा न होने के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Click Here To Open/Close