मोदी के नेतृत्व में विदेशों में बढ़ा भारत का मान-सम्मान

बलिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में भारत का विदेशों में मान-सम्मान बढ़ा है. इससे युवा पीढ़ी उत्साहित है. इस बार मतदाता सूची में पहली बार शामिल वोटर भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे. भाजपा के बढ़ते प्रभाव से विपक्षी हतोत्साहित है.

उक्त उद्गार भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त के है. वे शनिवार को चितबड़ागांव स्थित कार्यालय पर दूर दराज से आये गणमान्य नागरिकों से मिलने के बाद फेफना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रमों को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय समाज के हर वर्ग, वर्ण, समूह, सम्प्रदाय, धर्म और जाति के लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प भारतीय जनता पार्टी ही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत नई दिशा में अग्रसर हो रहा है. अवसरवादी गठबंधन फिर 4-5 सीटों तक सिमट कर रह जाएगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

हैबतपुर, सुजायत, चैरा सलेमपुर, कोठिया सेन्दुरिया, उजियार, बड़का खेत, इंदरपुर, वैना आदि गांवों में प्रत्याशी मस्त ने अपने समर्थकों के साथ तूफानी दौरा किया. कहा कि भारत का अभ्युदय नरेन्द्र मोदी के ही नेतृत्व में सम्भव है.

हैबतपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उप्र सरकार के राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि देश में स्थिर सरकार भाजपा ही दे सकती है. सभा को अमरजीत सिंह, विजेन्द्र राय, हैबतपुर के प्रधान नरेन्द्र राय, नसीराबाद के प्रधान संतोष पाण्डेय, वीरेन्द्र राम, रामकिशन प्रजापति, गुलाब पासवान, मंटू गोड़, श्रीमती शेल कुमारी देवी आदि मौजूद रहे. सुजायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व प्रधान हवलदार सिंह, जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह, कविलाश सिंह, हीरानंद सिंह, दरोगा सिंह, कामता राय, जेपी सिंह, शिवमंगल राय, मंटू सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे.