बलिया में हाईस्कूल में 61.56% व इंटरमीडिएट में 53.31% बच्चे उतीर्ण

बलिया। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. यहाँ हाईस्कूल में 61.56% और इंटरमीडिएट में 53.31% बच्चे उतीर्ण रहे. इस दौरान हाईस्कूल में जहां तरु सिंह ने बाजी मार ली वहीं इंटर में मयंक सिंह ने बाजी मारी.

2019 के बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल में लड़कियां लड़कों पर भारी रहीं. हाईस्कूल में पहले दो स्थानों पर लड़कियों ने अपना परचम लहरा दिया. जीएसएचएस स्कूल भीमपुरा की तरु सिंह ने कुल 91.3% अंक प्राप्त किया और जिले में पहले नंबर पर रहीं. वहीं दूसरे नंबर पर एमवीवीएम मिश्रा स्कूल काजीपुरा बलिया की रितु सिंह जिले में दूसरे स्थान पर रहीं. उन्हें 91.1% अंक प्राप्त हुआ.

इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा परिणाम में तैलेस्वरी देवी आईसी गौरा पटोई स्कूल के मयंक सिंह को जनपद में पहला स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने 90.80% अंक प्राप्त अपने स्कूल का नाम रोशन किया. एमवीवीएम मिश्रा स्कूल काजीपुरा बलिया की सपना को जनपद में दूसरा स्थान मिला. उन्हें 88.60% अंक मिला और इसके साथ ही उन्होंने भी अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया.
इस बार के यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 85892 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इनमें 52876 छात्र छात्राएं उतीर्ण रहे. जबकि अनुत्तीर्ण रहने वालों की संख्या 18330 रही. इन्कंप्लीट श्रेणी के तहत छात्र छात्राओं की संख्या 14686 रही.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसी तरह यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में बलिया से कुल 75542 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी. इनमें 40271 उतीर्ण रहे जबकि अनुतीर्ण 24577 रहे. 10694 बच्चों का रिजल्ट इन्कंप्लीट रहा. बता दें कि हाईस्कूल में 61.56% व इंटरमीडिएट में 53.31% बच्चे रहे उतीर्ण रहे.