तीन माह के मासूम का शव झोले में रखा रिश्तेदार के दरवाजे पर मिला

बांसडीहरोड(बलिया)। थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी में एक दूधमुंही बच्ची की जान चली गई. तीन माह की बच्ची का शव काशीपुर स्थित रिश्तेदार के दरवाजे पर मंगलवार की देर रात झोले में मिला. पुलिस के काफी दबाव के बाद पत्नी श्वेता बदहवासी की हालत में बुधवार की शाम उस रिश्तेदार के घर पहुंची. पुलिस मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है. हरिपुर निवासी सेना के जवान शशिकांत गुप्ता की पत्नी श्वेता सोमवार को कथित तौर पर अपने पति से कुछ मनमुटाव के बाद अपनी तीन माह की दूधमुंही बच्ची को लेकर घर से कहीं चली गई. इसके बाद परेशान पति उसकी खोजबीन में जुट गया. उनके नहीं मिलने पर श्वेता व बच्ची के बाबत शशिकांत ने रिश्तेदारों व जान पहचान वालों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. शशिकांत मंगलवार की शाम बांसडीहरोड थाना पंहुचा और पुलिस से शिकायत दर्ज कराना चाहा, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने गुमशुदगी दर्ज करने के लिए किसी गायब होने के 24 घंटे बीत जाने के बाद ही गुमशुदगी दर्ज किए जाने का नियम बता कर उसे चलता कर दिया था. निराश शशिकांत अपनी बेटी व पत्नी की खोज में हाथ-पांव मारने लगा. देर रात कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर में रहने वाले श्वेता के रिश्तेदार इंद्रजीत साहू के दरवाजे पर कोई कॉलबेल बजाकर एक झोले में शशिकांत की दूधमुंही बच्ची का शव रख कर चला गया. इंद्रजीत के घरवालों ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो अवाक रह गए. सारे रिश्तेदारों और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सुबह शशिकांत अपने भाई के साथ कोतवाली पंहुचा तो मामले के पेच को लेकर परेशान कोतवाल ने दोनों भाइयों को हवालात की हवा खिला दी और बाकी रिश्तेदारों को अब तक गायब उसकी पत्नी श्वेता को ढूंढ़कर लाने का निर्देश दिया. इस घटनाक्रम को लेकर दिन भर अनिश्चितताओं का दौर चलता रहा. देर शाम काशीपुर के रिश्तेदार ने पुलिस को फोन करके श्वेता के आने की सूचना दी. सदर कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने बताया कि रिश्तेदार से श्वेता के मिल जाने की जानकारी मिली है. यह भी बताया कि वह काफी बदहवास है. उससे पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ होगी. फिलहाल मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.