फ्लैग मार्च कर कमजोरों को निर्भीक हो मतदान के लिए किया उत्साहित, दबंगों को दी चेतावनी

बांसडीह(बलिया)।
लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सोमवार को उपजिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग व पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने आदर्श आचार संहिता के पालन व शांतिपूर्ण एव निर्भीक रूप से मतदान करने के लिये क्षेत्रवासियों से अपील की. कहा कि चुनाव के दौरान दहशत फैलाने वाले, मतदाताओं को डराने व धमकाने वाले कि सूची तैयार की जा रही है.
फ्लैग मार्च बांसडीह नगर पंचायत से निकल कर विद्या भवन नारायणपुर, हालपुर, सैदपुरा, बरियारपुर, सुल्तानपुर, पर्वतपुर, कीर्तिपुर, खेवसर, रेगहा, हुसेनाबाद, केवरा, आदि विभिन्न जगहों पर किया गया. फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, सीआईएसएफ के सबइंस्पेक्टर प्रतीक रावत, छन्नू राम पटेल, उप निरीक्षक काली शंकर तिवारी, राजेश त्रिपाठी, कमला यादव, रविंद्र कुमार, व भारी संख्या में सीआईएसएफ, के जवान व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.