अब ट्रस्ट के जिम्मे होगा खैरा मठ

गुरुवार को मठ पर पहुँचे डीएम ने दिए निर्देश

प्राप्त आय से होगी मठ व मंदिर की सुरक्षा

बिल्थरारोड(बलिया)। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बिल्थरारोड क्षेत्र के ग्राम खैरा मठ के विवाद को देखते हुए ट्रस्ट कायम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसमें मेरी अध्यक्षता में तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, ग्राम प्रधान, सीए व ग्राम के गणमान्य लोग उसमें शामिल होगें. हर तीन महीने पर ट्रस्ट की बैठक होगी तथा मठ व उपजाऊ भूमि से हुई आय व दान आदि से प्राप्त धन का सदुपयोग मठ व मंदिर की सुरक्षा में खर्च किया जायेगा. गुरुवार को मठ पर पहुंचे जिलाधिकारी खंगारोत ने मंदिर में दर्शन पूजन भी किया. कहा कि ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि मंदिर में पूजा पाठ आदि के लिए हर श्रद्धालु स्वतंत्र होगा.
मठ के इतिहास के बारे में ग्रामवासियों से जानकारी भी प्राप्त की.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बता दें कि मठ व मंदिर की काफी चल व अचल सम्पत्ति है. जिसको लेकर यहां दावेदारी का विवाद खड़ा हो गया है. ऐसी हालत प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है. डीएम ने कहा कि मठ की भूमि का प्रशासन सीमांकन करायेगा और आय से प्राप्त धन से ट्रस्ट के माध्यम से मठ व मंदिर की सुरक्षा के लिए स्थाई निर्माण कराकर उसके हद में सुरक्षित करने का काम करेगा.