सहतवार व रेवती के संविदा विद्युतकर्मियों ने अपने वेतन की मांग को लेकर दिया धरना

विद्युत आपूर्ति ठप कर बैठ गए एकसाथ अपनी मांग को लेकर

सहतवार(बलिया)। बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सहतवार विद्युत उपकेन्द्र के संविदाकर्मी सोमवार विद्युत आपूर्ति ठप कर धरने पर बैठ गए. धरने के करीब 4 घंटे के पश्चात एसडीओ बांसडीह धरना स्थल पर पहुंचे. जहां धरनारत कर्मियों एवं एसडीओ के बीच वार्ता हुई. एसडीओ ने मामले को एसडीएम से अवगत कराने का आश्वासन दिया.

संविदा व ठेका पर काम करने वाले विद्युतकर्मियों के वेतन/मानदेय/ पारिश्रमिक भुगतान की लगभग हर जगह शिकायत है. इस मामले में कर्मियों द्वारा लगाई जाने वाली गुहार बेअसर रहती है. बल्कि भुगतान की गुजारिश करने पर ठेकेदारों व विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा काम पर से हटा देने की धमकी भी दी जाती है. बांसडीह, सहतवार व रेवती से कर्मचारी अपने भुगतान की मांग संगठित होकर करना शुरू कर दिए हैं. यह पूरे जिले की समस्या है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बावजूद इसके विद्युत संविदाकर्मी विद्युत आपूर्ति बहाल ना करते हुए धरना जारी ही रखे. उनकी मांग थी कि जब तक हमारा 7 माह का बकाया वेतन भुगतान नहीं हो जाता तब तक हम विद्युत आपूर्ति चालू नहीं करेंगे. धरना में विद्युत सबस्टेशन रेवती के भी संविदा कर्मी शामिल हो गए. उधर बिजली आपूर्ति ना होने की दशा में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के तमाम लोग धरना स्थल पर पहुंच गए.अचानक हुए विद्युत कटौती से नगर सहित ग्रामीण इलाकों में पेयजल आदि की भारी किल्लत हो गई. संविदाकर्मियों द्वारा बताया गया कि विगत 24 अगस्त को भी धरना दिया गया था. तब एसडीओ बांसडीह ने आश्वासन दिया था कि सितंबर माह के अंत तक आपका वेतन भुगतान हो जाएगा,लेकिन वेतन भुगतान नहीं हो सका।हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर है।ऐसे में जब तक वेतन भुगतान नहीं होता तब तक हम विद्युत आपूर्ति बहाल ना करते हुए धरने पर बैठे रहेंगे. धरनारत लोगों में बृजेश कुमार,गिरीज यादव,मदन यादव, हैदर अली, सुनील सोनी ,प्रद्युम्न वर्मा, प्रेम वर्मा,अशोक तिवारी,सुभाष यादव,सुरेंद्र यादव,अभिमन्यु,सुरेंद्र राजभर,अक्षय आदि शामिल रहे.