बैठक में प्राण प्रतिष्ठा एवं शक्ति संवर्धन महायज्ञ पर हुई चर्चा

बलिया। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट पर नवनिर्मित मंदिर में आगामी जनवरी माह में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रविवार को जनपद स्तरीय कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा. प्रणव पाण्ड्या की उपस्थिति को लेकर विशेष चर्चा की गई. गायत्री माता की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होने वाले श्रद्धा संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के लेकर विशेष नीति बनाई गई. कार्यकर्ताओं ने जनपद के प्रत्येक गांवों में पहुंचकर हर घर में कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र पहुंचाने की जिम्मेदारी ली. साथ ही उक्त कार्यक्रम के लिए अंशदान, समयदान व श्रमदान कर इसे शतप्रतिशत सफल करने का संकल्प लिया. वरिष्ठ कार्यकर्ता बिजेन्द्र नाथ चौबे ने गायत्री परिवार के संस्थापक व संरक्षक परमपूज्य गुरुदेव पं.श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी के हरिद्वार से लाए गए अस्थि कलश की चर्चा किया. कहा कि हमारे जनपद के लिए परम सौभाग्य है कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमारे बीच डा. प्रणव पाण्ड्या ने मौजूद रहने की सहमति प्रदान कर दी है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close