प्रबन्धक स्व नागेन्द्र सिंह के पांचवीं पुण्यतिथि पर मेधावी छात्र छात्राओं में पाठ्यपुस्तके वितरित

बैरिया(बलिया)। आचार्य जेबी कृपलानी इण्टर कालेज जमालपुर में रविवार को विद्यालय के प्रबन्धक रहे स्व ठाकुर मैनेजर सिंह के पुत्र स्व नगेन्द्र सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर श्री सुदिष्ट बाबा इण्टर कालेज व आचार्य जेबी कृपलानी इण्टर कालेज के 10वीं व 12वीं के 125 मेधावी छात्र छात्राओं में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई.

मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए स्व नागेन्द्र सिंह में अपने पिता द्वाबा के मालवीय स्व ठाकुर मैनेजर सिंह से विरासत में मिले शिक्षा के क्षेत्र मे विकास के गुणों को आजीवन दोहराया. कहे कि स्व मैनेजर सिंह के द्वारा शुरू की गई परम्परा को आज तीसरी पीढी में कायम देख खुशी हो रही है. स्व मैनेजर सिंह उनके पुत्र स्व नागेन्द्र सिंह ने जो किया, वह अनुकरणीय है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आज स्व नागेन्द्र सिंह के पुण्यतिथि को छात्रों में पाठ्यपुस्तक वितरित करना ही उस महामानव के लिए सही अर्थ में श्रद्धांजलि है. इसके लिए स्व नागेन्द्र सिंह के पुत्र सतीश सिंह मनू और विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए नागेन्द्र सिंह को नमन किया. इस अवसर पर रविशंकर सिंह, श्रीनाथ सिंह चौहान, शिवजी सिंह, श्रीराम सिंह, रामजी सिंह, देवतानन्द सिंह, चन्द्रहाश सिंह, केदारनाथ सिंह, अशोक सिंह, आलोक सिंह आदि शिक्षक, समाजसेवियों ने अपने अपने शब्दों में स्व नागेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि दी. समस्त आगन्तुकों का स्वागत स्व सिंह के पुत्र सतीश सिंह व आभार प्रधानाचार्य भूपेन्द्र नाथ सिंह ने व्यक्त किया.