पुरानी पेंशन को कसी कमर, अभी कुछ देर में होगी बैठक बनेगी रणनीति

बलिया। 2004 से पहले की पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन को कर्मचारियों-शिक्षकों कमर कस लिया है. आज (शुक्रवार को )राजकीय बालिका इंटर कालेज में गठित कर्मचारी-शिक्षक-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक होगी.

पुरानी पेंशन बहाली मंच की संयोजक व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अध्यक्ष सत्या सिंह व मंत्री वेदप्रकाश पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए जनपद के सभी कर्मचारी संगठनों, शिक्षक संगठनों व अधिकारियों के संगठनों ने हाथ मिलाया है. बताया कि जिले में सक्रिय एआईआरएफ/एनआरएमयू, केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति/आयकर, एनएफपीआई/पोस्टल, उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, राजकीय वाहन चालक महासंघ, उप्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ, उप्र लेखपाल संघ, उप्र राजस्व संघ, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन पंचायतीराज विभाग, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, ग्राम विकास एसोसिएशन, लोनिवि कर्मचारी-अधिकारी महासंघ, संयुक्त पेंशनर्स समन्वय समिति, उप्र ड्राइंग स्टाफ परिसंघ, यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, उप्र सरकार स्टेनोग्राफर महासंघ, उप्र सांख्यिकीय सेवा परिसंघ, उप्र फेडरेशन आफ टीचर्स एसोसिएशन, उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, उप्र माध्यमिक प्रधानाचार्य महासभा, उप्र जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, विद्युत विभाग जूनियर इंजीनियर अधिकारी संघ, विशिष्ट बीटीसी वेल्फेयर एसोसिएशन, पीडब्ल्यूडी वर्क चार्ज कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ स्वास्थ्य, कोषागार कर्मचारी संघ व उप्र विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों व सभी सदस्यों को बैठक में बुलाया गया है. बैठक में नौ अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को लेकर व्यापक विचार-विमर्श होगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.