फरियादी की तरह कोतवाली पहुंचे कैबिनेट मंत्री, लगाया पीड़ितों की फरियाद न सुनने का आरोप

कोतवाल ने कहा पार्टी के कार्यकर्ता अड्डा जमाए रहते हैं, कार्य में लगाते अड़ंगा

रसड़ा (बलिया)। अपने नीजि सचिव के फोन को कोतवाल द्वारा न उठाये जाने से नाराज कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आेमप्रकाश राजभर बृहस्पतिवार को प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली ही आ धमके. मंत्री द्वारा अचानक कोतवाली परिसर में पहुंच कर फरियादियों की कतार में खड़ा होते देख पुलिस महकमें के हाथ पांव फूल गये. मंत्री के कोतवाली पहुंचने की भनक पाते ही काफी संख्या में सुभासपा कार्यकर्त्ता भी पहुंच गए. सूचना पर कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र भी वहां पहुंच गए. कोतवाल एवं पुलिस कर्मियों द्वारा बार-बार बैठने का आग्रह करने के बावजूद मंत्री जी प्रार्थना पत्र को लेकर कतार में ही लगे रहे. काफी देर तक कोतवाल व कैबिनेट मंत्री के बीच वार्तालाप एवं नोक झोंक होता रहा. कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों गोपालपुर गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष द्वारा रसड़ा अस्पताल से मेडिकल के पश्चात रेफर किए जाने के बावजूद उनके साथ कोई भी सुरक्षाकर्मी जनपद मुख्यालय नहीं गया. जिसके कारण पीड़ितों को रात भर स्टेशन पर ही गुजारना पड़ा था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रसड़ा पुलिस द्वारा फरियादियों की शिकायतें नहीं सुनी जाती है. आरोप लगाया की आप को बुलाने पर भी आप आना मुनासिब नही समझा. कोतवाल ने भी मंत्री जी से शिकायत किया कि आप ही के पार्टी के कार्यकर्ता कोतवाली में दिन भर रहकर पुलिस पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाने में जुटे रहते हैं. जिससे पुलिस के सामने काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं. लगभग आधे घंटे तक कोतवाल व कैबिनेट मंत्री के बीच चले वार्तालाप के बीच क्षेत्राधिकारी अवधेश चौधरी भी पहुंच गए. क्षेत्राधिकारी के आग्रह पर मंत्री प्रभारी निरीक्षक कक्ष में पहुंचे और उन्होंने क्षेत्राधिकारी से वार्ता के दौरान कहा की पीड़ितों को हल हाल में न्याय मिलना चाहिये. इस मौके पर रूद्र प्रताप सिंह, द्वारिका सिंह एडवोकेट, बुद्धिराज, रामपति राजभर, धन्नु तथा दिनेश राजभर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.