दिन दहाड़े हटाया गया जब्त लाल बालू, पुलिस व बालू माफियाओं की मिली भगत के आरोप

रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया 262 घन मीटर अवैध लाल बालू जब्त, शुक्रवार की शाम को मौके से बालू नदारद

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के गंगा पर नवरंगा व भुवाल छपरा सहित अन्य जगहों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर 262घन मीटर जब्त लाल बालू उक्त स्थल से हटा दी गयी है. इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी भवानी सिंह खगरौत के निर्देश पर बीते रविवार को बैरिया थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर उप जिलाधिकारी अनिल चतुर्वेदी के देखरेख में खनन अधिकारी व बैरिया, दोकटी, हल्दी पुलिस की मौजूदगी में 262 घन मीटर बालू जब्त कर बैरिया पुलिस की सुपुर्दगी में दी गयी थी. इसी बीच जब्त की गयी बालू उक्त स्थल से बालू माफिया व पुलिस की मिली भगत से दिन के उजाले में बेख़ौफ़ उठा ले गये. क्षेत्रीय लोगो ने इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी से टेलीफोनिक सूचना भी दी है. आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस की देख रेख में रखा गया बालू पुलिस की मिली भगत से ही हटाया गया है. लोगों का यह भी कहना कि घर बनाने के लिये एक ट्रैक्टर बालू बिना पुलिस को चढ़ावा दिये नही जा सकता है, तो फिर इतना बड़ा बालू का भंडार को बिना पुलिस की रजामंदी के कैसे कोई ले जा सकता है? इस सम्बंध में एसडीएम बैरिया से पूछे जाने पर बताये कि घटना संज्ञान में है. परन्तु सुपुर्दगी बैरिया पुलिस को दी गयी थी. उक्त के संबंध में खनन अधिकारी व सम्बन्धित थाना प्रभारी से पूछ ताछ की जायेगी, दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.