नोडल अधिकारी गृह सचिव का निर्देश निर्माण निगम के ठेंगे पर

एक माह पूर्व दिया तत्काल काम कम्पलीट करने का निर्देश

निर्माणाधीन सीएचसी भवन बना शराबियों व जुआरियों का अड्डा

जून में स्वास्थ्य मन्त्री को करना है लोकार्पण

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सुखपुरा(बलिया)। लगभग 5 वर्षों से कस्बे में स्थित न्यू पीएचसी परिसर में बन रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कब तक बनकर तैयार होगा? कब तक स्वास्थ्य विभाग को केंद्र का भवन हस्तांतरित किया जाएगा? और कब तक इसके उद्घाटन के बाद इसमें चिकित्सा सेवा बहाल होगी ? इसका कोई माकूल जवाब न तो विभाग दे रहा है, और न ही भवन निर्माण करने वाले संंस्था निर्माण निगम. सपा के शासन काल में तत्कालीन मंत्री व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के प्रयास से यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली थी. सरकार ने निर्माण हेतु 3.50 करोड़ रूपये अवमुक्त भी कर दिया था. कुछ दिनों बाद कार्य प्रारंभ कर दिया गया. लेकिन निर्माण कार्य लगभग 5 वर्ष पूरे होने को है, और आज भी निर्माण पूर्ण नहीं हुआ. अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है. जैसे-तैसे केंद्र का मुख्य भवन तो तैयार हो पाया है. वैसे यह बात दीगर है कि इस स्वास्थ्य केंद्र के किसी भी भवन का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है. लोगों ने शुरू मे इसका प्रतिकार करना शुरु किया था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर लोग थक हार कर बैठ गए. निर्माण के नाम पर केंद्र का मुख्य भवन व कर्मचारियों का आवास लगभग बनकर तैयार है. लेकिन केंद्र मे उसी तरह गंदगी व्याप्त है. जैसा निर्माण के पहले थी. बाउंड्री वॉल पूरी तरह धराशाई हो गया है. परिसर में स्थित हैंडपंप वर्षों से खराब है. बाउंड्री वॉल के ध्वस्त होने के कारण अस्पताल परिसर शराबियों व जुआड़िओ का अड्डा बन गया है. कोई देखने वाला नहीं है. न्यू पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक और कर्मचारी इस स्थिति से आजिज आ गये हैं. बीते 10 अप्रैल को नोडल अधिकारी गृह सचिव ओपी वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने 30 मई तक केंद्र से संबंधित प्रत्येक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश निर्माण निगम के अधिकारियों को दिया. इसी क्रम में बाउंड्री वाल का निर्माण, परिसर व मुख्य गेट की साफ सफाई, पेयजल हेतु हैंडपंप की मरम्मत व परिसर में शौचालय के निर्माण का आदेश दिया. ताकि स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से जून में इस केंद्र का उद्घाटन करा दिया जाए. नोडल अधिकारी का निरीक्षण व उनके द्वारा दिये गये निर्देश के लगभग एक महीना होने को है. लेकिन उस वक्त जैसा वह देख कर गए थे, वैसा आज भी है. फिर जून में इस केंद्र का उद्घाटन कैसे होगा ? यह यक्ष प्रश्न क्षेत्र के लोगों में तैर रहा है.