मेधावी छात्र किए गए सम्मानित

बांसडीह(बलिया)। जैसी प्रस्तुति बड़े-बड़े शहरों में बच्चे करते हैं वैसी प्रस्तुति ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय बाबा भृगुनाथ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवरार के बच्चे भी कर रहे हैं. इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत सिंह एवं कार्यक्रम की तैयारी कराने वाली शिक्षिका आरती शुक्ला एवं पूजा सिंह बधाई के पात्र हैं. ‌ उक्त बातें पूर्व विधायक भगवान पाठक ने बाबा भृगनाथ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवरार के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि के रुप में रविवार को कही. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के लिए दुर्भाग्य की बात है कि इसके संस्थापक त्र्यम्ंबकेश्वर शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं, नहीं तो आज विद्यालय जनपद के प्रमुख विद्यालयों में अपना स्थान रखता. विद्यालय परिवार द्वारा हाई स्कूल के परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदर्श कुमार सिंह को साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अजय कुमार साहनी को पंखा एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शशांक कुमार सिंह को घड़ी दिया गया. विद्यालय के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें कौव्वाली, नाटक, गीत, डांस इत्यादि प्रमुख थे. दर्शकों द्वारा करतल ध्वनि से एवं पुरस्कार देकर बच्चों को का उत्साह वर्धन किया जाता रहा. वहीं विद्यालय के प्रबंधक अविनाश शुक्ला व युवा समाजसेवी बागेश्वर शुक्ला द्वारा आये हुए अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, डीके शुक्ला रहे . इनके अतिरिक्त हरि भगवान चौबे, राजेश पांडेय, पंडित मोहन शुक्ला “सागर”, पंडित दुर्गेश शुक्ला, मोहम्मद मतीउर्रहमान, वीरभद्र शुक्ला, सहित आदि लोग उपस्थित थे. विद्यालय के एम डी बागेश्वर शुक्ला एवं प्रबंधक अविनाश शुक्ला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close