योग वेलनेस सेंटर व निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

सिकंदरपुर(बलिया)। योग वेलनेस सेंटर एवं निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने योग कक्ष का फीता काटकर एवं डॉक्टर हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने का काम किया. योग आज ही से नहीं कई सौ वर्ष पहले से किया जाता है. पहले ऋषि मुनि भी गुरुकुल में पढ़ाई के साथ-साथ योग की शिक्षा देते थे. लेकिन धीरे धीरे यह काफी कम हो गया था. नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनते ही योग को योग दिवस के रूप में 21जून को पहचान दिलाया. जो आज विश्व के 197 देशों में मनाया जाता है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कहा की आयुर्वेद, होम्योपैथ एवं यूनानी पद्धति काफी पुरानी है. जड़ी बूटियों से ही इसकी दवा बनाई जाती है, और यह दवा खाने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है. केंद्र में मोदी जी की सरकार बनते ही आयुष मंत्रालय का गठन कर इन पद्धतियों को भी काफी मजबूत किया गया, और आज इसका लाभ गरीब नौजवान किसान को मिल रहा है. केंद्र सरकार गरीबों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. आज सरकार गरीबों के लिए हेल्थ कार्ड जारी कर रही है. जिसमें पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज हेल्थ कार्ड के माध्यम से बीपीएल कार्ड धारक करा सकता है. आज 50 करोड़ लोग इस योजना से सीधे जुड़ रहे हैं. केंद्र सरकार की मंशा है कि सुंदर भारत व स्वस्थ भारत बने. इसके लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. इस मौके पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीप्रकाश दुबे, डॉ अजय तिवारी, डॉ विजय प्रताप गुप्ता, डॉ जेपी राय, डॉ सुरेश, डॉ चंद्रशेखर तिवारी, डॉ विशाल कुमार, अजय सिंह, बृजेश राय, अरबिंद राय, ओमप्रकाश राय, मृत्युंजय तिवारी, रंजीत राय, रामाशंकर वर्मा, यशवंत राय, भीम गुप्ता आदि मौजूद थे.