फोन पर बात करने को लेकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन घायल

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित नहीं रहे चिकित्सक

घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खडै़ला में फोन पर बात करने को लेकर दो पक्ष के लोगों में जमकर लाठी, डंडा व ईंट पत्थर चले. जिसमे दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. किसी ने 100 नं. पर सूचना दी.सूचना पर थाना प्रभारी राघव राम यादव व बेरूवारबारी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रित कर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूवारबारी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों के न रहने पर चीफ फार्मासिस्ट संजय शुक्ला ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बाकी लोगो को उपचार के बाद छोड़ दिया. घायलों में जवाहर चौहान(40), नन्दलाल चौहान(50), कन्हैया चौहान(48), सुशीला देवी(42) पत्नी कन्हैया चौहान, श्रवण(56) व द्वितीय पक्ष बबन यादव, कन्हैया यादव27, हीरा यादव(60), राजमंगल यादव शामिल हैं. जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जबकि अनुराग चौहान, कु गौरी चौहान पुत्री रमेश चौहान व द्वितीय पक्ष के शशिभूषण यादव,सोनू यादव को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पर किसी चिकित्सक न होने पर सीएमओ बलिया के यहाँ फोन लगाया लेकिन फोन नही उठने पर जिलाधिकारी को बताया गया. लोगों का आरोप था कि स्वास्थ्य केंद्र पर केवल चीफ फार्मासिस्ट संजय शुक्ला, फार्मासिस्ट शैलेश शर्मा व वार्डब्वाय ओमप्रकाश, नारायण ही उपस्तित मिलते है. बार बार उच्च अधिकारियों को सूचित करने पर भी किसी के कानों तक जूं नही रेंग रहा. लोगों ने मांग किया कि अगर जल्द से जल्द स्थायी डॉक्टर की व्यवस्था नही होती है तो लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष से कोई मुकदमा नही लिखा गया है. पुलिस दोनो पक्ष के लोगों के तहरीर की प्रतीक्षा कर रही है.पुलिस फोन पर बात करने वाले युवक अमित को थाने लाई है.

Click Here To Open/Close