शिक्षा से संस्कार, और संस्कार से मानव को चरित्रवान बनता है- प्रो. योगेन्द्र सिंह

उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह

सुखपुरा(बलिया)। शिक्षा से संस्कार बनते है, और संस्कार ही मानव को चरित्रवान बनाता है. चरित्रवान मानव ही परिवार, समाज व राष्ट्र को मजबूती प्रदान करेगा. शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है. तभी शिक्षित परिवार, समाज व राष्ट्र की परिकल्पना सकार होगी.
यह बातें जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिहं ने कही.

वह उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा में शुक्रवार को आयोजित शिक्षा उन्नयन गोष्ठी व शिक्षक सम्मान समाऱोह को बतौर मुख्य अतिथि संम्बोधित कर रहे थे. कहा कि वर्तमान परिवेश मे शिक्षा मानव के लिए अत्यंत आवश्यक है. शिक्षा का उत्थान तभी संम्भव है, जब सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीका से करें. चाहे वह शिक्षक हो, छात्र-छात्रा या अभिभावक. इसकी जिम्मेदारी से समाज को पीछे नही हटना होगा. तभी शिक्षा का उत्थान सम्भव है.

विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान की परिकल्पना ग्रामीण क्षेत्र से साकार करने की पहल का आह्वान करते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी दो परिवार को न सिर्फ शिक्षित करती है बल्कि संस्कारवान भी बनाती है. उन्होंने शिक्षको से भी पूर्ण मनोयोग से काम करने का आह्वान किया.
इसके पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीपप्रज्वलनव मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गोष्ठी को खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरुवारबारी सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, अजीत पान्डेय, मंत्री संजय दूबे, अजय सिहं, अजेय किशोर सिंह, बृजमोहन प्रसाद अनारी, संतोष गुप्ता, उमेश सिहं, रमाशंकर यादव, अरबिन्द उपाध्याय, विनय पाण्डेय, नीरज सिंह, अजीत सिंह, मनीष सिंह आदि ने संम्बोधित किया. अध्यक्षता पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्यामबहादुर सिंह व संचालन चन्द्रकान्त पाठक ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

छात्र छात्राओं ने किये उम्दा प्रदर्शन

प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया.
समाऱोह में प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन के छात्र छात्राओं की स्काउट गाईड की टीम ने स्काउट से सम्बन्धित कार्यक्रम का उम्दा प्रदर्शन किया. प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुखपुरा के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को विज्ञान के अध्ययन के प्रति जागरूक किया.
समारोह के आयोजकों ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया.

यह हुए सम्मानित

जबकि मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने शिक्षा क्षेत्र बेरुवारबारी के सोलह अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया. इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के ग्यारह शिक्षक व शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में राम अशीष सिहं, कामेश्वर प्रसाद, कलावती वर्मा, रामायण यादव, मुखराम राम, फुलमोहम्मद, द्वारिका नाथ दूबे, जय प्रकाश सिहं, मुनरीका तिवारी, बच्चा सिहं, शिवजी सिंह, लालजी राम, रमाशंकर तिवारी, चन्द्रमा राम, विजय बहादुर चौहान आदि शामिल रहे.