निकाले गए सहायक लेखाकार एवं कम्प्यूटर आपरेटरों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, लगाई गुहार

बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग के बीआरसी मुख्यालयों पर पिछले 6 वर्षों से सेवा दे रहे सहायक लेखाकार एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को पिछले मार्च महीने में सेवा प्रदाता कंपनी जैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा बिना किसी कारण के हटा दिया गया. जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जबकि इनकी जगह पर मानक की अनदेखी करते हुए सेवा प्रदाता कंपनी ने नए लोगों को मनमानी पूर्ण तरीके से नियुक्त भी कर दिया है, और आनन फानन में इन्हें मानदेय देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. निकाले गए लोगों का कहना है कि जबतक मामले का निस्तारण एवं इनके अभिलेखों की जाँच नही हो जाती तब तक इनका मानदेय भुगतान न किया जाय. क्षुब्ध निकाले गए कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सहायक लेखाकारो ने मंगलवार के दिन जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने इससे संबंधित शिकायती पत्र सूबे के मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री सहित सचिव बेसिक शिक्षा को भी सेवा प्रदाता कंपनी के मनमानी पूर्ण रवैया के खिलाफ पत्र लिखा है. ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से ज्ञानेंद्र यादव, रीना यादव, आनन्द राय, चंद्रगुप्त, आत्मा शर्मा, नीरज पाण्डेय, जयंत सिंह, अमल सिंह, आलोक यादव, मोहम्मद अताउल मुस्तफा, संतोष गुप्ता, सुनील गुप्ता, ओम चंद्र यादव आदि लोग रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.