चेयरमैन व सचिव कर रहे बैंक कर्मचारियों का शोषण

चौथे दिन शिवजी उपाध्याय व अशोक कुमार सिंह रहे धरना पर
बलिया। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बलिया के प्रांगण में चल रहे धरने के चौथे दिन कामरेड अशोक कुमार कुमार सिंह व शिवजी उपाध्याय धरने पर बैठे. कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बैंक अधिकारी सचिव/मुख्य कार्य पालक अधिकारी बैंक को जलता हुआ छोड़कर लखनऊ आराम फरमा रहे है. बैंक ग्राहकों की समस्याओं का निराकरण भी समय से नहीं हो पा रहा है. वे दर-दर भटक रहे है.

प्रातःकालीन सत्र एवं भोजनावकाश सत्र में बैंक कर्मियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. कामरेड केएन उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगे उचित है. उन मांगों को हासिल करने के लिए बैंक प्रबंधन पर जोरदार हमला बोलना होगा. सभी कर्मचारी एकता बनाये रखे. यदि आवश्यकता हुई तो हम जिला समन्वय समिति का भी भरपूर सहयोग लेंगे.

कामरेड उदयनारायण अध्यक्ष कोआपरेटिव बैंक्स स्टाफ एसोसिएशन ने कहा कि कर्मचारियों के वाजिब मांगों से उन्हें वंचित रखकर उनके हितों की हकतलफी तथा उनका शोषण किया जा रहा है. यह किसी तरह उचित नहीं है. बैंक चेयरमैन और सचिव दोनों मिलकर कर्मचारियों का शोषण कर रहे है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

प्रदर्शन में कामरेड आलोक कुमार सिंह, अखिलेश कुमार शुक्ल, गौरीशंकर सिंह, अतुल कुमार दूबे, अरूण कुमार सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार, कृपा शंकर त्रिपाठी, अरविंद कुमार सिंह, शम्भू नाथ राम, वीना सिंह, राज कुमारी देवी व अन्य बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे.

Click Here To Open/Close