पू मा विद्यालय सुखपुरा में अबुल कलाम विज्ञान कक्ष एवं प्रयोगशाला का उद्घाटन

छात्रों में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा की भावना, होगा बौद्धिक विकास

सुखपुरा(बलिया)। बच्चों के बौद्धिक विकास में विज्ञान की शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है. इससे बच्चों में कुछ कर गुजरने की प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है, साथ ही उन्हें भविष्य में होने वाले वैज्ञानिक प्रगति के प्रति जिज्ञासा बनी रहती है.

यह बातें इंटर कॉलेज सुखपुरा के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने कही. वह बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुखपुरा में अबुल कलाम विज्ञान कक्ष एवं प्रयोगशाला के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे विज्ञान कक्ष व प्रयोगशाला का निर्माण विद्यालय परिवार के प्रगतिशील सोच को उजागर करता है. निश्चित रूप से इसका लाभ यहां के पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों को मिलेगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

विशिष्ट अतिथि विजय शंकर सिंह ने कहा कि मानव जीवन प्रतिपल विज्ञान से जुड़ा है, और इसी विज्ञान की देन है कि पूरी दुनिया हमारे लिए काफी नजदीक हो गई है. समारोह को प्रभारी बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्त, रामनाथ सिंह, बृज मोहन प्रसाद अनारी, उमेश सिंह, राजकुमार तिवारी, शौकत अली, संतोष गुप्ता ने संबोधित किया. विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि सहित लगभग एक दर्जन विशिष्ट व्यक्तियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर विज्ञान कक्ष व प्रयोगशाला का उद्घाटन करने के बाद माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया. विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया.

केपी चमन, नाजिया बेगम, नीता सिंह, नंदलाल, राजकुमारी राय, सत्यपाल, संजय दुबे आदि मौजूद रहे. स्वागत प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया.अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनंद सिंह पिंटू व संचालन चंद्रकांत पाठक ने किया.