वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच हुई हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

सुखपुरा(बलिया)। स्थानीय कस्बे के रामनाथ सिंह ने अपने दरवाजे के सामने आकर्षक एवं भव्य मंदिर बनवाया है. जिसमें संकटमोचक श्री हनुमान जी का मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोमवार को देर रात तक की गई. आचार्य तारकेश्वर नाथ उपाध्याय व उनके सहयोगी रामचंद्र पांडेय, दयाशंकर शुक्ला ने विधि- विधान से मूर्ति का पूजन-अर्चन कराया. इसके पूर्व संकट मोचन श्री हनुमान जी की मूर्ति को गांव सहित कस्बे के विभिन्न मंदिरों में जुलूस की शक्ल में नगर भ्रमण कराया गया. इसके बाद नवनिर्मित मंदिर पर पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा हुई. मुख्य जजमान रामनाथ सिंह व उनकी पत्नी राजकिशोरी सिंह प्राण प्रतिष्ठात्मक कार्य मे यजमान बने. इस मौके पर ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह उर्फ धुपन सिंह, वेदांती जी महाराज, श्रीराम सिंह, बसंत सिंह, रितेश सिंह, बुद्ध सिंह, राहुल सिंह ,शंशाक सिह मौजूद रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close