नवानगर ब्लाक परिसर में परम्परा के अनुरूप सामूहिक विवाह सम्पन्न

भाजपा की महात्वाकांक्षी योजना का सच उतरा धरातल पर

सिकन्दरपुर (बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ब्लॉक मुख्यालय नवानगर के प्रांगण में सोमवार को 15 जोड़ों की शादी विधि विधान के साथ संपन्न कराई गई. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के जाति धर्म से ऊपर उठकर एक-दूसरे को एक साथ बैठा करके शादी कराने का ये ऐतिहासिक काम कर रही है.

पूर्व की किसी सरकारों ने ऐसा कोई काम नहीं किया. आज योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में हिंदू मुस्लिम सभी समाज के लोगों को एक साथ बैठाकर कहीं निकाह कराया जा रहा है, तो कहीं मंत्रोचार के बीच शादियां हो रही है. ये सब नजारे भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही देखने को मिल सकते है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उन्होंने कहा कि नवविवाहित जोड़ों को प्रदेश सरकार द्वारा बीस हजार रुपये उनके खाते में तथा 10 हजार का सामान दिया जा रहा है. साथ ही शौचालय के लिए 12हजार रूपए का अनुबंध पत्र भी दिया जा रहा है. सामूहिक विवाह का साक्षी बना ब्लॉक परिसर सुबह से ही खचाखच भरा हुआ था. शादी की तैयारी 2 दिन से की गई थी. सुबह से ही वर-वधू पक्ष के लोगों का आना प्रारंभ हो गया था. जलपान के साथ ही खाने की व्यवस्था भी की गई थी. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह से ही जमे रहे. वही अपनी निगरानी में सभी व्यवस्था कराया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, खंड विकास अधिकारी चंद्रमोहन कन्नौजिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामवचन यादव, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सुमित कुमार सिंह, उत्तम चंद चौहान, देवेंद्र यादव, अनिल वर्मा, अशरफ अली, विनोद गुप्ता, इरशाद अहमद, देवनाथ यादव, अनन्त मिश्रा, रामाशंकर वर्मा, आलोक त्रिपाठी, मंजय राय, रंजीत राय, ओमकार चंद सोनी, अंजनी यादव, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ विनय तिवारी आदि मौजूद थे.