जन नायक चन्द्रशेखर विवि परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर प्रारम्भ

पूर्व प्राचार्य डॉ.गजेन्द्र पाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को गांधी महाविद्यालय मिड्ढा-बेरुआरबारी, बलिया की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय परिसर मे पौधरोपण के साथ हुआ. कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. राजकुमारी बीए भाग एक द्वारा वाणी वंदना तथा ज्योति चौहान एवं सोनी सिंह बीए भाग दो एवं आनंद, गोविंद, राजेश, कुबेर नाथ के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मुख्य अतिथि डॉ. गजेंद्र पाल सिंह, पूर्व प्राचार्य कुँवर सिंह पी.जी.कालेज बलिया द्वारा स्वयं सेवक तथा स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को विस्तार से समझाया. उन्होंने स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं को ग्रामीण समाज से जुड़कर उनकी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सार्थक प्रयत्न करने को प्रेरित किया. अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए डॉक्टर राम गणेश उपाध्याय पूर्व प्राचार्य गांधी महाविद्यालय बलिया ने जल संरक्षण वैकल्पिक ऊर्जा का प्रयोग करने हेतु स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को जागरुक किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभिषेक कुमार ने जल संरक्षण के विस्तृत आयामों की चर्चा की. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ रवि भूषण मिश्र कार्यक्रम अधिकारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मीरा पांडेय कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया. संचालन डॉक्टर प्रमोद शंकर पांडेय ने किया. कार्यक्रम में रितेश सिंह, संजय सिंह, जयमुनि आदि महाविद्यालयी कर्मचारियों कि उपस्थिति रही.