नरहीं के तेतारपुर में आग से दर्जन भर रिहायशी मड़हे जले

झुलसने से एक गाय व एक भैंस मरी, एक गाय गम्भीर
बलिया। नरहीं थानांतर्गत एनएच 31 से सटे तेतारपुर नई बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग में 9 परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां जलाकर खाक कर दिया. आग में एक भैंस और एक गाय भी जलकर मर गई है. जबकि एक गाय की स्थिति जलने से गंभीर बनी हुई है.
ततारपुर नई बस्ती में दोपहर 2:00 बजे के करीब निरहू राम के घर से लगी आग में आसपास के अन्य 8 परिवारों जिसमें संगीता देवी, मुनिया देवी, तारा देवी, घुरहू राम, लक्ष्मण राम, लक्ष्मण, भरत परमेश्वर राम व बरमेश्वर आदि के मड़हे भी धधक उठे. जिससे उनकी समस्त संपत्ति जल कर खाक हो गया. संगीता की एक गाय जल कर मर गयी व एक झुलसने से गम्भीर है. जबकि मुनिया देवी की एक भैंस भी जल मरी है.
प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यकांत पाण्डेय ने मौके पर पहुंच फायर सर्विस को सूचित कर खुद आग बुझाने मे मदद की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने मुआवजा राशि दिलाने की पहल कर राजस्वकर्मी से तत्काल सूची बनवाया तथा कम्बल उपलब्ध कराया. प्रधान प्रतिनिधि अनिल राय ने पीड़ित परिवारों को भोजन का प्रबन्ध किया, तथा 25-25 गेंहू व चावल तथा दाल बंटवाया. मंत्री उपेन्द्र तिवारी के बडे भाई कमलेश तिवारी ने पीडि़त परिवार को तिरपाल उपलब्ध कराया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close