इंका सुखपुरा में 27 छात्रों ने छोड़ी पहले दिन की परीक्षा

सुखपुरा(बलिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड की परीक्षा सरकार की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षा संपन्न होते दिखाई दे रहा है. मंगलवार को हाईस्कूल के गृह विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में संपन्न हुई जिसमें सुखपुरा इंटर कॉलेज में 264 छात्राओं का पंजीकरण हुआ था. जिसमें 252 उपस्थित और 12 छात्राएं अनुपस्थित रही. इसी तरह से कला वर्ग में इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा में 260 छात्राओं में 245 उपस्थित व 15 छात्राये अनुपस्थित रही. परीक्षा के दौरान सीआरओ बलिया, संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ अनार पति वर्मा, उप जिलाधिकारी बाँसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी, डीएसओ विनय कुमार सिंह, परीक्षा केंद्र का दौरा कर जायजा लिये. केंद्र व्यवस्थापक/ प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही माइक से घोषणा कर सभी छात्राओं को परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की हिदायत दिया, साथ ही सरकार की मंसा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने की प्रतिबद्धता दोहराई.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close