रामगढ़ व उसके आसपास नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला, पत्रकार सहित दो घरों से हजारों की चोरी

पुलिस चौकी के पास के दो घरों में चोरी,फिंगर प्रिंट व डाग स्क्वायड टीम ने किया मौके का निरीक्षण


मझौवां(बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी का सिलसिला खत्म नही हो पा रहा है. यद्यपि कि पिछली बार रामगढ़ बाजार में स्वर्ण व्यवसायी के यहां हुई चोरी की घटना का अनावरण व गिरफ्तारी का पुलिस ने दावा किया है. गिरफ्तार चोर जेल में हैं, लेकिन चोरी का किसी भी सामान की बरामदगी नहीं हो ने से यहां के लोग पुलिस के दावे को हवा हवाई मान रहे हैं.

इधर शनिवार की रात में भी रामगढ़ पुलिस चौकी के पास के मिश्र टोली में चोरों ने दो घरों में छत के रास्ते अंदर घुसकर नगदी समेत लाखों के आभूषण चुरा ले गये. क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में सुरक्षा को लेकर दहशत व्याप्त है. लोग स्थानीय पुलिस चौकी के सिपाहियों की कार्य शैली पर भी सवाल उठा रहे है.

रामगढ़ पुलिस चौकी के पास मिश्र टोली(बुलापुर) में चोरों ने एक दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के क्षेत्रीय संवाददाता सुरेश मिश्र सहित दो घरों मे सो रहे घरवालों के कमरों की बाहरी कुंडी लगाकर नगदी समेत हजारो रूपए के आभूषण पर हाथ साफ कर लिए. आशंका जतायी जा रही है कि चोरी की पहली घटना गांव के संजय ओझा के घर घटी. बाहरी छज्जे के सहारे घर मे घुसे चोरों ने सो रही 55 वर्षीय महिला के कमरे की बाहर से कुंडी बंद कर एक कमरे के तीन बक्सा व दो अटैची का ताला तोड़कर करीब बीस हजार नगद तथा एक लाख से भी अधिक के आभूषण पर हाथ साफ कर दिये. इसके बाद इनके छत के छज्जे के सहारे पत्रकार सुरेश मिश्र के घर के अंदर पहुंच दो कमरों मे सो रहे परिजनों के बाहरी कुंडी बंद कर एक कमरे का ताला तोड़ पांच हजार नगद तथा हजारों के मूल्य के गहने पार कर दिये. घर के अंदर खटपट की आवाज सुन सुरेश मिश्र की नींद खुल गयी. बारामदे मे सोया गृहस्वामी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, कमरों की बाहरी कुंडी बंद होने से महिलाएं दरवाजा नही खोल पा रही थी. घर का मुखिया जब तक पड़ोस के छत के सहारे घर मे प्रवेश किया, तब तक चोर माल सहित चम्पत हो गये थे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पीड़ितों ने घटना की जानकारी डायल 100 के साथ ही स्थानीय पुलिस चौकी पर दी. सुबह चोरी की सूचना पर पहुचे एसएचओ परमानन्द द्विवेदी ने डाग स्क्वाएड व फिंगर प्रिंट की टीम को बुलाकर घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की. इस दौरान खोजी कुत्ता गांव की गालियां होते हुए चौबेछपरा गंगा घाट पर पहुंच कर रुक गयी. मौके पर सीओ बैरिया उमेश यादव ने भी घटना का निरीक्षण किया.

उधर ग्रापए बैरिया तहसील इकाई अध्यक्ष सुधीर सिंह के साथ पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल क्षेत्राधिकारी बैरिया व एसएचओ हल्दी से मिल कर सामान बरामदगी व घटना के पर्दाफाश की बात कहे.

Click Here To Open/Close