गांधी पार्क में प्रतिशोध सभा कर सरकार पर बरसे

रसड़ा(बलिया)। गांधी पार्क मैदान में दलित आदिवासी पिछड़ा अल्पसंख्यक न्याय मंच के तत्वधान में शुक्रवार को एक प्रतिशोध सभा का आयोजन हुआ. सभा में वक्ताओं ने दलितों पिछड़ो अल्पसंख्यको एवं आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया.

उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में कमजोर तबके के लोगों को उत्पीड़न कर जेल भेजने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. नागपुर गांव निवासी दो दलित युवकों को चोरी के आरोप में पिटाई करने वाले आरोपी, नींबू सरदारपुर गांव में गोड़ बिरादरी की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी, खनवर में दलितों-पिछड़ों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियो नगहर के पूर्व प्रधान के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया. सिकंदरपुर रतसड़ के अल्पसंख्यक के दुकानों में लूटपाट एवं आगजनी करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुये कहा कि भाजपा की सरकार में जुल्म अत्याचार में बेताहाशा बृद्धि हुई है. उन्होंने गरीब शोषित अल्पसंख्यक पिछड़े समाज के लोगो को जुर्म के खिलाफ उठ खड़े होने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ सत्यनारायण, डॉ बालचन्द राम, सदानंद गौतम, शिवकुमार राम, लक्ष्मण यादव, शाहनवाज आलम, पूर्व प्रधान महेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश, अनिल राव, मुन्ना लाल राजभर, दिनेश चौधरी, सुमंत प्रताप बागी, अवैष असगर, जमाल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता राघवेन्द्र राम एवं संचालन विनोद कुमार ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.