प्रदेश व केन्द्र सरकार पर समाजवादी नेताओं ने जम कर निशाना साधा

बहुत दिनों बाद बलिया की राजनीति में दिखी गरमाहट

धरना प्रदर्शन के बाद मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन दिया

बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर केन्द्र व प्रदेश सरकार के गलत व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार को अलग-अलग विधान सभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं ने अपने निकटवर्ती तहसील मुख्यालयों पर धरना दिया, और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन वहां के अधिकारियों को सौंपा.

बहुत दिनों के बाद यह पहला अवसर था जब समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी चुप्पी तोड़ी और प्रदेश व केन्द्र सरकार पर हमलावर रहे. लोगों से सवाल किए कि क्या आ गए अच्छे दिन? क्या ऐसे ही अच्छे दिन की उम्मीदों पर केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाए ? क्या यह सरकारें उम्मीदों पर खरी उतर पाई है ? अगर नहीं तो अब आवाज उठनी चाहिए. गांव गिरावं से लेकर देश स्तर की समस्याओं पर सपा नेताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार व उनके जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधा.

जिला मुख्यालय पर बलिया नगर और फेफना विधान सभा के समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतिओ की खिलाफत की गयी. जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, सदर विधान सभा नेता लक्ष्मण गुप्ता, पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, राम जी गुप्ता आदि माजूद रहे. इस कार्यक्रम की अगुवाई राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर ने किया.

रसड़ा तहसील प्रांगण में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उप जिलाधिकारी को राज्यपाल से सम्बोधित 17 सूत्री मांगपत्र सौंपा. इसके पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुये तहसील प्रांगण पहुचे थे. धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने केन्द्र एवम प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियो का केवल सपा ही मुहतोड़ जबाब दे सकती है. इस मौके पर पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय, चंद्रशेखर सिंह, चंद्रमा सिंह, संजय यादव, विजय शंकर यादव, अभय सिंह रिंकू, सतीश सिंह, मान सिंह सेंगर, पुरुषोत्तम यादव, राजेश तिवारी, अभिषेक तिवारी बिट्टू, ललित सिंह बिट्टू, गुलजार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया तहसील पर सांसद नीरज शेखर ने कहा कि भाजपा सरकार से सभी लोग उब गए हैं. लोक लुभावन झूठे वादे करना इनके सिद्धांतों में शुमार है.आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं. जीएसटी के कारण छोटे-मोटो उद्योग धंधे बंद होने से बेरोजगारी बढ़ गई है. बेरोजगारों की फौज लंबी हो गई है.

पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने भाजपा सरकार द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के विधायक सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मामलों में एफआईआर करा रहे हैं. सपा समर्थक कोटेदार व प्रधान डरे-सहमें हैं. अब इसका जमकर प्रतिवाद किया जाएगा. पूर्व विधायक सुभाष यादव ने किसानों, नौजवानों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बैरिया की राजनीति लाल बालू, शराब और राशन-किरासन में सिमट जाने की बात कही.
कार्यक्रम को मुख्य रूप से राजप्रताप यादव, अरविंद सिंहसेंगर, उमेश यादव, लालू यादव, निर्भय सिंह गहलौत, पदुम प्रसाद गुप्त, बलराम मौर्य, अवधेश यादव, अजय सिंह, दशरथ यादव, मुन्ना यादव, धनंजय सिंह, सत्येंद्र यादव, शैलेश सिंह, मोहम्मद मुसाफिर, मोहम्मद एखलाक सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता बैजनाथ यादव व संचालन निर्भय नारायण सिंह ने किया.
सिकन्दरपुर तहसील पर समाजवादी पार्टी के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर राजनीतिक रोटी सेक रही है. गाय, गंगा, मंदिर के नाम पर प्रदेश की जनता को लड़ाने का काम किया जा रहा है. धर्म या संप्रदाय में बात कर लोगों को के बीच आपसी वैमनस्यता फैलाने का काम केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है. आज वर्तमान समय में प्रदेश में हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं. बावजूद इसके रोकथाम के नहीं बल्कि राजनीति की रोटी सेकने का काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल उद्योगपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है. गरीब किसान मजदूर आज प्रदेश में लूटा जा रहा है. लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सभा को डॉक्टर मदन राय, रामजी यादव, वीर बहादुर वर्मा, भीषम यादव, खुर्शीद आलम, शिवजी यादव त्यागी, त्रिलोकी यादव, लालबाबू यादव, रामायण यादव, हरेंद्र पासवान संजय यादव आदि लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर चौधरी संचालन जिला पंचायत सदस्य अनन्त मिश्रा ने किया.

बांसडीह तहसील पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि प्रदेश व देश की जनता को ठगने का काम किया गया. राजनीति में झूठ का स्थान नही होता है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सुप्रीम कोर्ट के जज जनता से न्याय मांग रहे है. किसान बेहाल है. सरकार के मुख्यमंत्री और लोग केवल भाषणों में किसान के कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमो की घोषणा दिन प्रतदिन करते आ रहे है. परंतु धरातल पर किसानों के लिए कोई भी लाभकारी कार्य नही हुआ हैं. अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में किसानों को मुफ्त सिचाई, फसल बीमा, समय पर बिजली ,उर्वरक एव बीज की भरपूर ब्यवस्था थी. लेकिन भाजपा की सरकार इनको बनाये रखने में असफल साबित हो रही है.
किसानों का धान बिचौलियों से खरीदा जा रहा है. अभी तक बच्चों को स्वेटर उपलब्ध न कराना, डीजल पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि की गई है. यह सरकार किसान विरोधी है. सांसद व विधायक लाल बालू का खेल खेल रहे है.जबकि बालू बिहार से आता है. इसके बाद उपजिलाधिकारी बाँसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी को महामहिम राज्यपाल को सात सुत्रीय ज्ञापन नेता बिरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने सौंपा. धरना सभा मे मुख्य रूप छितेश्वर सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, अरविन्द गाँधी, नन्दलाल यादव, राकेश तिवारी छोटे, शुभम सिंह, डा जगदीश रावत, शिवानंद सिंह,रमेश सिंह, अरविन्द गांधी, श्यामबहादुर सिंह, डा हरिमोहन सिंह, यदुनाथ सिंह, अतुल कुमार पांडेय, मिंटू मिश्रा रविन्द्र सिंह, बीरबल राजभर,रामलक्षन राजभर, अरविंद राजभर , प्रधान विजय यादव,सुभाष ओझा,उमेश मिश्र, रामदेव यादव,रमाशंकर यादव, आदि रहे. अध्यक्षता समाजवादी पार्टी बिधानसभा बांसडीह हरेंद्र सिंह व संचालन हीरा लाल वर्मा ने किया.

Click Here To Open/Close