अपने पैतृक गांव में पुण्यतिथि पर याद किए गए छोटे लोहिया

वक्ताओं ने कहा आज के दौर में राजनीति करने वालों के लिए बहुत प्रासंगिक है छोटे लोहिया के विचार

बैरिया(बलिया)। समाजवादी विचारक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि सोमवार को उनके पैतृक गांव शुभनथहीं में मनाई गई. इस मौके पर स्व. जनेश्वर मिश्र के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया. गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में आ रही गिरावट चिंता का विषय है. आज जिस प्रकार बड़े-बड़े पदों पर पहुंचने के बाद लोग अपनी उन्नती के लिए पद की गरिमा को गिरा रहे हैं, ऐसे में छोटे लोहिया के विचार प्रेरणा के स्रोत बन सकते है. उन्होंने कहा कि उनका जीवन समाज के लिए समर्पित था. उन्होंने कभी भी राजनीति के सिद्धांतों व मूल्यों से समझौता नही किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक बैरिया सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पण्डित जी राजनीतिक संत थे. उन्होंने देश के बड़े-बड़े पदों पर पहुंचने के बाद भी राजनीति की श्रेष्ठता को कायम रखा. आज राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए. पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय ने कहा कि सच यह है कि आज की राजनीति जिस मोड़ पर पहुंच गयी है, उसमें यह आवश्यक है कि उनके विचारों का बड़े पैमानों पर प्रचार-प्रसार किया जाय. सपा पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि पंडित जी सादगी व समानता के प्रतिमूर्ति थे. वे जीवन भर समानता की लड़ाई लड़ते रहे. साहित्यकार जनार्दन राय ने कहा कि छोटे लोहिया के विचार यूं तो हर वर्ग के लोगों के लिए लाभप्रद है, परन्तु राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए इसलिए भी सबसे अधिक आवश्यक है, क्योंकि उन्हें तड़क भड़क की जीवन शैली तेजी से अपनी ओर खींच रही है. ऐसे में छोटे लोहिया का सादगीपूर्ण जीवन सबके हित मे काम करने की प्रवृत्ति उनके राजनीतिक जीवन स्तर को ऊँचाई पर ले जाने का मार्ग बन सकती है. कार्यक्रम में मुख्यरूप से डाक्टर विश्राम यादव, चंद्रशेखर उपाध्याय, विनायक मौर्य, हरिशंकर मिश्र, अवधविहारी ओझा, अरविन्द सिंह सेंगर, सीबी मिश्र, विनय कुमार अंचल सहित दर्जनों लोगों ने अपना विचार रखे. इससे पहले स्व. छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के चित्र पर उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक, लालू यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैकुण्ठ मिश्र व संचालन लालू यादव ने किया. कार्यक्रम में आये लोगो का छोटे लोहिया के अनुज पं तारकेश्वर मिश्र ने आभार ज्ञापित किया.